Wednesday, February 20, 2008


लिखना चाहते हो तो बया करो सब सुनेगे आज ,

कहना चाहते हो तो कहो सब सुनेगे आज ,

कल तुम्हारी बात कही फीकी न पड़ जाए,

सुना दो जो सुनना चाहते हो आज...........

तुम्हे डर हें की कही गम न आ जाए ,

तो भूल जाओ की गम क्या हें,

तुम्हे डर हें की कही किसी का नाम न जाए,

तोसोच लो गुमनामी से अच्छा हें ये नाम तुम्हारे लबो पर आ जाए ,

न सोचो न रुको अब बह जाने दो जो दिल की नदिया बहती हें आज...........

'दिल'

तुझ संग बीता हर एक पल यद् हें मुझे ,
वो तेरे होठों का पंखुडियों सा खिलना याद हें मुझे,
जो हरदम तुझसे लिपटा होता था,
उस दुपट्टे से जलना याद हें मुझे.....

वो गुलाबों मे तेरा खो जाना,
और भवरों को देख तेरा शर्माना,
शाम के उन हसीन पलों की कहानी,
और तेरे दरस को तरसी आंखे याद हें मुझे......
तेरे चेहरे पे बिखरा वो नूर,
इस जहाँ का नही था शायद,
मेरी हर बात पर एक निराली अदा तेरी,
और फूलों की तरह तेरा मुस्कुराना याद हें मुझे......

यूं कलियों को देख चेह्कना तेरा,
और मुझे देख शर्म से वो सिकुड़ना तेरा,
तेरे गालों पर वो गुलाबी रंगत,
और तेरे लबों से निकले हर शब्द की मिठास याद हें मुझे.....

'दिल'

Sunday, February 3, 2008

kuchh sher sunata hun

hazaron tukde he is 'dil' k,
me hathon pe liye ghoomta hu,
or har tukde ko ek dil samajhkar,
kisi husn pe luta deta hun.

******************************************
jo felata he ujiyara is jag me ,
tu us suraj sa chamke ,
teri umar itni lambi ho jitni ,
suraj ki kirane damke,
tu rahe khush sada,
sabka pyara bane,
wallah meri ye dua tujhe jaroor lage.
******************************************
:abhishek

Friday, February 1, 2008

Whenever in the life something seems to be good.
Did it really good ? No! something makes a difference.

The time we are very good friends, the time we enjoyed
Nowadays also, but something makes a difference.

However in the past when I wrote a poem, The feelings I have;
Today also but something makes a difference.

Well & good implies the same meaning, the same feeling
The same thought, but something makes a difference.

All the humans, same requirements, same color of blood
But partialities; why ? Something makes a difference.

: abhishek